पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Sunday, December 11, 2011
UP Police: Allahabad: ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर पिस्टल तानी, फिर हवा में फायरिंग कर दी..
इलाहाबाद : पुलिस लाइन के बाहर शनिवार अपराह्न बदमाशों ने पहले ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर पिस्टल तानी और फिर हवा में फायरिंग कर दी। बीच सड़क फायरिंग होने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इंस्पेक्टर ने ललकारा तो बदमाश पुलिस लाइन की चहारदीवारी फादकर भागने लगे, जिस पर घेराबंदी कर उनको गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों के पास से पिस्टल, मैगजीन, कारतूस, कई एटीएम और मोबाइल बरामद हुआ है। पूछताछ में पता चला कि दोनों इविवि के छात्र हैं।
शनिवार अपराह्न यातायात निरीक्षक इंद्रपाल सिंह पुलिस लाइन के पास वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे। उसी समय पल्सर से दो युवक महाराणा प्रताप चौराहे से कचहरी की तरफ आ रहे थे। यातायात निरीक्षक ने रुकने का इशारा किया तो दोनों भगाने लगे, जिस पर निरीक्षक ने एक को पकड़ लिया। इतने में पीछे बैठे दूसरे शख्स ने पिस्टल निकालकर निरीक्षक पर तान दी। ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने अपनी रिवाल्वर जैसे ही निकाली, दोनों भागने लगे। इस दौरान पुलिस लाइन के बाहर एक बदमाश ने पिस्टल से दो फायर किया। गोली चलने से गुजर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। यातयात निरीक्षक इंद्रपाल सिंह ने तत्काल कंट्रोल रूम में सूचना देते हुए बदमाशों को दौड़ाया तो वह चहारदीवारी फांदकर पुलिस लाइन के भीतर दाखिल हो गए। जानकारी पाकर आरआइ द्वितीय ने पुलिस लाइन में घेराबंदी की, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। कर्नलगंज पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार बदमाशों का नाम अजीत यादव निवासी बराचवर व सचिन सिंह निवासी चदनी थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर है। दोनों इविवि में पढ़ते हैं। जांच पड़ताल में पता चला कि दोनों सिविल लाइंस में एक युवक की पिटाई कर रहे थे। लोगों ने विरोध किया तो उन पर पिस्टल तान दी थी। यहां से जब दोनों को दौड़ाया गया तो वह भागे और पुलिस लाइन के पास गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस के अनुसार सचिन पर पहले भी मुकदमा दर्ज हो चुका है, जबकि अजीत के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment