पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Sunday, December 18, 2011
Police Environment: UP Police: Locknow: पोस्टिंग के पहले पौधे लगाएंगे यूपी पुलिस में रंगरुट..
लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान सिर्फ कानून के ही नहीं, बल्कि पर्यावरण के भी सिपाही बनेंगे। प्रदेश के प्रशिक्षण निदेशालय ने सिपाही बनने वाले करीब 33,000 रंगरूटों से पौधे लगवाने के निर्देश दिए हैं। निदेशालय की तरफ से राज्य के सभी प्रशिक्षण केंद्रों के प्रभारियों को दिए गए निर्देश में कहा गया है कि हर रंगरूट से 3 पेड़ लगाने के साथ ही उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाए।
कार्यकारी महानिदेशक (प्रशिक्षण) ए. एल. बनर्जी कहते हैं कि उनके इस कदम का मकसद पुलिस के जवानों को बिगड़ते पर्यावरण के मुद्दे पर जागरूक करना है। उम्मीद है कि प्रशिक्षण के दौरान पर्यावरण जागरूकता लंबी और स्पर्धा भरी नौकरी में उनके जेहन में हमेशा के लिए घर कर जाएगी और वे कानून के रखवाले होने के साथ-साथ पर्यावरण के अच्छे सिपाही बन सकेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाली और वृक्षों के प्रति एक बार प्रेम भाव उत्पन्न होने पर रंगरूट नौकरी से छुट्टियों के दौरान घर जाकर भी पेड़ लगाएंगे।
निदेशालय की ओरसे पिछले हफ्ते सभी जिलों के पुलिस प्रशिक्षण कॉलेजों और प्रशिक्षण केंद्रों को निर्देश दिए गए कि पासिंग आउट परेड का इंतजार कर रहे हर रंगरूट से पुलिस की जमीन पर तीन-तीन पौधे लगवाए जाएं। बनर्जी ने कहा कि पौधे वन विभाग की पौधशाला से खरीदे जाएं। अधिकारियों से पर्यावरण, जलवायु और मिट्टी के अनुसार राय लेकर पौधों का चयन किया जाए। अधिकारियों के अनुसार पेड़ों को लगाने वाले रंगरूटों के नाम की प्लेट पौधों पर लगाई जाएंगी। बनर्जी का कहना है कि इससे रंगरूटों में पौधों की सुरक्षा और उनके संरक्षण का भाव जागृत होगा और वे अपने लगाए पेड़ से लगाव महसूस करेंगे। आशा है कि इस छोटी सी पहल से न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी, बल्कि धरती पर हरियाली बढ़ेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment