पुलिस की खबरें, सिर्फ पुलिस के लिए ...... An International Police Blog for police personnels and their family, their works, their succes, promotion and transfer, work related issues, their emotions,their social and family activities, their issues and all which related to our police personnels.
Wednesday, December 28, 2011
UP Police: Kanpur: विधानसभा चुनाव के एलान से टाइट हुई यूपी पुलिस, पुलिस लाइन में चुनाव सेल बना..
कानपुर। आगामी विधान सभा चुनाव के लिए पुलिस ने तैयारी तेज कर दी है। रविवार को पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में चुनाव सेल गठित कर दिया गया। पुलिस ने अब तक 288 गांव और मुहल्ले ऐसे चिन्हित किए है, जो अति संवेदनशील हैं। यहां पहले भी चुनाव के दौरान घटनाएं हो चुकी हैं। अब तक चुनाव प्रभावित करने वाले 196 लोगों की पहचान की गई है।
राज्य में विधान सभा चुनाव के बदले परिसीमन से अफसरों को दिक्कतें आ रही हैं। नए सिरे से संवेदनशील, अतिसंवेदशील क्षेत्रों और मतदान केंद्रों का चिन्हिकरण किया जा रहा है। पुलिस के लिए सबसे बड़ी परेशानी गड़बड़ी करने वाले अराजतक तत्वों की पहचान करना है। डीआईजी राजेश कुमार राय ने बताया कि एसपी क्राइम को चुनाव का नोडल अफसर बनाया है। साथ ही सेल प्रभारी की तैनाती भी कर दी। मतदान के लिए 154 कंपनी अर्ध सैनिक बल और 16 कंपनी पीएसी की मांग निर्वाचन आयोग से की है। अभी और फोर्स का प्रस्ताव भेजा जा सकता है।
नोडल अफसर ने जिले की 10 विधान सभा क्षेत्रों के क्षेत्राधिकारियों और थानेदारों से चुनाव में गड़बड़ी और अराजकता फैलाने, शस्त्रधारकों, अवैध शस्त्र और शराब की खरीद-फरोख्त करने वालों की सूची तलब की है। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को भी चिन्हित करने को कहा गया है। नोडल अफसर अशफाक अहमद ने बताया कि जिले में 288 इलाके अति संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं। इनमें 911 मतदान और मतदेय केंद्र शामिल हैं। 196 लोग अपने-अपने क्षेत्र के कमजोर वर्ग के लोगों को प्रलोभन और धमकी देकर मतदान करने से रोक सकते हैं। 167 मामलों में 829 लोगों पर शांति भंग करने की आशंका जताई गई है। इन्हें धारा 107/116 के तहत पाबंद किया गया है। अभी संवेदनशील और अति संवेदनशील और क्षेत्रों, गड़बड़ी करने वालों और दबंगों के चिन्हिकरण की कार्रवाई चल रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment