Tuesday, June 7, 2011

Police news: indore : 15 टीआई के तबादले

इंदौर. पुलिस मुख्यालय से बुधवार को प्रदेश के 268 निरीक्षकों के तबादले आदेश जारी किए हैं। राज्य शासन की नई नीति के तहत उन सभी का तबादला किया गया है, जो एक ही जिले में पांच साल व रेंज में दस साल रह चुके हैं। एक साथ जारी हुई इस सूची में इंदौर में लंबे समय से पदस्थ 15 टीआई भी प्रभावित हुए है।

उधर 18 टीआई की इंदौर पदस्थापना भी की गई है। इसी तरह नौ सबइंस्पेक्टरों को इंदौर रेंज से बाहर भेजा गया है। आईजी संजय राणा के अनुसार जिन थाना प्रभारियों की सेवानिवृत्ति में दो साल बाकी हैं, उनको छोड़कर रेंज में दस साल व जिले में पांच साल रहने वाले बाकी टीआई के भी तबादला होंगे।

इंदौर से जाने वाले वर्तमान नई
थाना प्रभारी पदस्थापना पदस्थापना
बीएस परिहार थाना खजराना जिला रतलाम
बी पी एस परिहार थाना बाणगंगा जिला देवास
अशोक रंगशाही सेंट्रल कोतवाली मंदसौर
राकेश व्यास छत्रीपुरा अलीराजपुर
जयगोपाल चौकसे पलासिया अअवि जोन
संजीव मूले सदर बाजार मंदसौर
अजय कैथवास विजयनगर मुरैना
निशा रेड्डी महिला थाना देवास
महेश भार्गव एरोड्रम भिंड
दौलतसिंह गुर्जर महू उज्जैन
आरएस अंब मानपुर शाजापुर
मोरसिंह वर्मा विशा रतलाम
एमएल झारौला विशा झाबुआ
दिनेशसिंह चौहान पीटीएस हरदा
रामनरेश उपाध्याय पीटीएस अअवि
इंदौर आने वाले टीआई कहां से
तरुणोंद्रसिंह बघेल मंडला
घनश्याम बामनिया खंडवा
अजीत कुमार पटेल खंडवा
नागेंद्रसिंह बैस सीहोर
शैलेंद्र श्रीवास्तव दतिया
अनिरुद्ध बाधिया मंदसौर
अतीक अहमद खान भोपाल
कुलवंत सिंह भोपाल
कमल कुमार जैन भोपाल
इंदौर आने वाले टीआई कहां से
पंकज दीक्षित भोपाल
राजीव चतुर्वेदी भोपाल
घनश्याम प्रसाद दुबे भोपाल
अब्दुल हमीद खान शाजापुर
अशोक तिवारी जबलपुर
शैलेंद्रंिसंह बैस अलीराजपुर
गोपाल भंवर पचमढी
सुरेश शेजवाल पुमु भोपाल
रणविजयसिंह भदौरिया श्योपुर

1 comment:

  1. तबादला नीति में क्या बदलाव किए जाना चाहिए।

    ReplyDelete