पानीपत. हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के फार्मो को लेने के लिए शनिवार को लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थिति इतनी बिगड़ी कि पुलिस को मोर्चे पर डटना पड़ा। राजकीय मिडिल स्कूल निजामपुर में शनिवार सुबह से पात्रता परीक्षा के फार्मो के लिए भीड़ लगनी शुरू हो गई।
करीब 8 बजे हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी के अधीक्षक ब्रह्म सिंह छौक्कर केंद्र पहुंचे और स्थित का मुआयना किया। बढ़ती भीड़ और अव्यवस्था को देखते हुए बोर्ड अधीक्षक ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था संभाली और महिला-पुरुषों की दो अलग-अलग पंक्तियां बनवाई। इसके बाद ही फार्म बिकने की प्रक्रिया सुचारू रूप से चली। ब्रह्मा सिंह ने बताया कि फार्म बेचने के लिए 24 पुस्तक विक्रेताओं को अनुमति दी गई थी। फार्म की कीमत 600 रुपए रखी गई है। साथ ही उन्होंने कई फार्म विक्रय सेंटरों पर फार्म कीमत बढ़ाकर रुपए वसूली करने की बात कही।
No comments:
Post a Comment