रांची. झारखंड पुलिस को अत्याधुनिक हथियारों से लैस करने का सिलसिला जारी है। इनके माध्यम से झारखंड पुलिस नक्सलियों के विरुद्ध लंबी लड़ाई लड़ रही है। उम्दा किस्म के हथियारों की संख्या में वृद्धि से पुलिस की मारक क्षमता बढ़ेगी।
उग्रवाद प्रभावित झारखंड में नक्सली समस्या पर केंद्र की भी नजर है। केंद्र द्वारा इस समस्या से निबटने में हर संभव सहयोग दिया जा रहा है। इसी आधार पर आधुनिकीकरण के तहत राज्य में वर्ष 2012-2013 के लिए पुलिस मुख्यालय ने फर्म डिमांड भेज दी है। इसके अनुसार पुलिस को 16200 इंसास रायफल मिलनी है।
पुलिस द्वारा मंगाए जा रहे हथियारों में 8000 एके 47, चार सौ एलएमजी, यूबीजीआई 1600, एमपी (5 ए 4) -3630, एमपी (5 ए 3) 3600, वीआई पिस्टल 1160, स्नीपर रायफल 1360, 5 एमएम मोर्टार विद साइट 1111, नाइन एमएम शौर्य पिस्टल 3130, 84 एमएम रॉकेट लांचर 03 शामिल हैं। इसके अलावा झारखंड पुलिस के पास पूर्व से मौजूद अत्याधुनिक हथियारों के लिए बड़े पैमाने पर कारतूस भी मंगाए जा रहे हैं।
इसके अलावा 51 एमएम मोर्टार बम, 51 एमएम मोर्टार स्मोक बम, 40 एमएम जंप ग्रेनेड, 84 एमएम रॉकेट हिट आदि भी मंगाए जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment