Saturday, July 9, 2011

MP Police: SAF के जवानों को नया काम, वसूलेंगे बकाया बिजली बिल

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को अपने बकाया वसूली में मदद करने विशेष सशस्त्र बल के जवान मदद करेंगे। ऐसे करीब 67 पुलिस के जवानों को बिजली कंपनी के साथ तैनात कर दिया गया है।


पिछले कई महीनों से बिजली कंपनी अपना बकाया लोगों से वसूलने में लगी हुई है। कई बार बिजली कंपनी के अफसरों को अपनी रकम वसूलने में परेशानी आती है और लोग उनके साथ मारपीट तक कर देते हैं। इसके चलते कंपनी ने सरकार से पुलिस के जवान मांगे थे। सरकार की ओर से पुलिस के जवान तो नहीं मिले, लेकिन एसएएफ बटालियन से जवानों को बिजली कंपनी के साथ अटैच कर दिया गया है। ग्वालियर स्थित दो बटालियनों में से करीब 67 जवान बिजली कंपनी के साथ तैनात रहेंगे और गांव-गांव जाकर ये लोग वसूली में मदद करेंगे। कई बार बिजली कंपनी के अधिकारी ग्रामीण इलाकों से पिटकर भी आते थे, लेकिन पुलिस बल तैनात होने के कारण इस प्रकार का अप्रिय स्थिति सामने नहीं आएगी।

No comments:

Post a Comment