Saturday, July 9, 2011

Rajasthan Police: DGP साहब का युवाओं को पैगाम, 'मैं इस उम्र में दौड़ सकता हूं तो युवा क्यों नहीं'

उदयपुर। राज्य पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरीशचंद्र मीणा ने गुरुवार सुबह यहां फतहसागर रिंग रोड पर दस किमी तक दौड़ लगाई। इस दरम्यान वे कुछ कदम पैदल चले, लेकिन यह सफर उन्होंने 48 मिनट में पूरा कर लिया। उनका उद्देश्य पुलिस भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं को प्रेरित करना था।


8.5 किमी लगातार दौड़े

पुलिस महानिदेशक हरीशचंद्र मीणा ने सुबह 6 बजे फतहसागर रानी रोड पुलिया से दौड़ना शुरू किया और मोती मगरी गेट तक वे लगातार दौड़ते रहे। यह दूरी साढ़े आठ किमी है। इसके बाद वे कुछ कदम पैदल चले और फिर दौड़ना शुरू कर दिया। फतहसागर पाल, देवाली छोर होते हुए बड़ी रोड स्थित पुलिस अन्वेषण भवन पहुंचे।

मैं इस उम्र में दौड़ सकता हूं तो युवा क्यों नहीं

दौड़ पूरी करने के बाद डीजीपी हरीशचंद्र मीणा ने कहा कि ‘मैं इस उम्र में दस किमी दौड़ सकता हूं तो युवा क्यों नहीं।’ उनका कहना था कि युवा तनाव लेने की बजाय इस प्रक्रिया में आसानी से सफलता हासिल कर सकते हैं। उनका कहना था कि नियमित अभ्यास हो तो दौड़ लगाना मुश्किल नहीं है।

No comments:

Post a Comment