दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर बुधवार को हुए बम विस्फोट के तार जम्मू एवं कश्मीर से जुड़े होने की बातें सामने आने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक विशेष टीम शुक्रवार को किश्तवाड़ पहुंच गई। टीम उन पांच लोगों से पूछताछ करेगी जिन्हें इस विस्फोट के मामले में हिरासत में लिया गया था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ''अभी जांच चल रही है और हम इस समय कोई टिप्प्णी नहीं कर सकते।'' उल्लेखनीय है कि किश्तवाड़ जिले के मलिक बाजार में स्थित ग्लोबल इंटरनेट कैफे से एक ई-मेल संदेश भेजा गया था, जिसमें आतंकवादी संगठन हरकत-उल-जेहादी-इस्लामी (हूजी) ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी। इस विस्फोट में 13 लोग मारे गए थे।
राज्य की पुलिस ने गुरुवार को कैफे पर दबिश देकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया था। ई-मेल दो समाचार चैनलों को भी भेजा गया था, जिसमें धमकी दी गई थी कि यदि संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दी गई तो इस तरह के और हमले किए जाएंगे
No comments:
Post a Comment