Wednesday, September 21, 2011

UP Police: बेटिकट यात्रा करते पकड़ाए बरेली के दरोगाजी, देना पड़ा एसी फर्स्ट का किराया और जुर्माना..

राजधानी एक्सप्रेस में रविवार को एक दरोगा बेटिकट यात्रा करते पकड़े गए। रेलवे बोर्ड विजिलेंस ने दोपहर में मंडल मुख्यालय को लंबी दूरी की एसी ट्रेनों में आकस्मिक चेकिंग के निर्देश दिए। इस निर्देश के कुछ देर बाद ही सूचना आई कि दिल्ली से गुवाहाटी जा रही राजधानी एक्सप्रेस में एक सांसद बिना टिकट सफर कर रहे हैं।


इन सूचनाओं को परखने के लिए मुरादाबाद से मंडल वाणिज्य प्रबंधक एसआर वर्मा के नेतृत्व मे गठित टीम राजधानी में सवार हो गई और बरेली तक ट्रेन में चेकिंग करती हुई आई। इस चेकिंग में सांसद तो मिले नहीं अलबत्ता बरेली के एक थाने में तैनात एक दरोगा जी एसी फर्स्ट में बिना टिकट सफर करते पकड़ लिए गए। वर्दी में दरोगा को सफर करते डीसीएम की टीम ने पकड़ा। बरेली पहुंचकर दरोगा से जुर्माने के तौर पर 3880 रुपए वसूले गए। दोपहर में टीम सियालदह एक्सप्रेस से लौट गई।

No comments:

Post a Comment