इंदौर।चोर-चोर मौसेरे भाई की कहावत तो आपने सुनी होगी। चोरों में चोरी के माल के बंटवारे को लेकर झगड़े-झंझट हो जाना आम है लेकिन चोर और पुलिस के बीच चोरी के माल के बंटवारे की बात और फिर इसके चलते एक पुलिसवाले की नौकरी गंवाने की खबर शायद ही सुनी होगी। इसकी ताजातरीन मिसाल विजयनगर पुलिस से जुड़ी है। इस थाने के एक एसआई ने दो चोरों के साथ चोरी के रुपए मिल-बांटकर हजम करने की सोची। वह सफल भी हो गया मगर उसे इसका कतई भान नहीं था कि आगे क्या होने वाला है।
विजयनगर थाने के एक एसआई पर पुलिस ने इसी थाने में चोरी के माल को हजम करने की कोशिश का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। एसआई ने पिछले दिनों दो चोरों को लाखों रुपए चोरी के मामले में पकड़ा था। एसआई ने चोरी की रकम में से साढ़े छह लाख रुपए लिए और चोरों को छोड़ दिया। चोर तुकोगंज पुलिस के हाथ लग गए और एसआई की पोल खोल दी।
खबर 16 अगस्त की कुछ इस तरह की है। विजयनगर थाना क्षेत्र में मुकुंद पिता हीरालाल चौधरी निवासी सर्वहारानगर के बीमा ऑफिस में चोरी हो गई थी। चोर यहां से करीब दस लाख रुपए का माल उड़ा ले गए। टीआई कमल जैन ने इस मामले की जांच एसआई बीएल मेहर को सौंपी।
एसआई ने मुखबिर की सूचना पर अविनाश उर्फ लक्की पिता राजेश तलावले व उसके भाई मिलन निवासी लाला का बगीचा को पकड़ा। दोनों ने मुकुंद की कंपनी में चोरी करना कबूल कर लिया। एसआई मेहर ने दोनों चोरों के कब्जे से चोरी के रुपए भी बरामद कर लिए। लाखों रुपए देखकर मेहर की नियत खराब हुई और उसने 6 लाख पचास हजार रुपए लेकर दोनों चोरों को छोड़ दिया। मंगलवार रात दोनों चोर तुकोगंज पुलिस के हाथ लग गए।
एएसपी महेश जैन व टीआई अशोक तिवारी ने पूछताछ की तो उन्होंनें चोरी करने से लेकर एसआई को पैसे देने तक की पूरी कहानी तोते की तरह सुना दी। चोरी के माल की अफरा-तफरी करने की कहानी सुनकर पुलिस अधिकारी सन्न रह गए। मामला एसपी डी. श्रीनिवास वर्मा को सामने आया। दोनों चोरों को उनके सामने पेश किया गया।
जब एसपी ने पूछताछ की तो उन्होंनें यहां भी एसआई को 6 लाख पचास हजार रुपए देना कबूल कर लिया। एसएसपी ए. साईं मनोहर ने तत्काल एसआई को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया। अब उसी थाने में एसआई पर मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने एएसपी कृष्णा वेणी व सीएसपी अमरेंद्र सिंह को मामला देखने के निर्देश दिए हैं।
चोरों के बयान ने पोल खोली
चोरों से एसआई की मिलीभगत सामने आने पर मामला पूरे पुलिस महकमे में आग की तरह फैल गया। बुधवार देर रात एसआई को तुकोगंज थाने लेकर आए और देर तक पूछताछ की गई। उसे बताया कि चोरों ने बयान में पोल खोल दी है। लिहाजा चोरी का माल जब्त करवा दो।
नई बाइक से धरा गया चोर
एसआई मेहर ने तो चोरों से पैसे लेकर मामला रफा दफा कर दिया था। लेकिन तुकोगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश के पास अचानक पैसा आया है। उसने हाल ही में नई बाइक खरीदी है। टीआई ने उसे खुफिया जवानों से उठवा लिया। बताया तो यह भी जाता है कि मुखबिरी करने वाला था विजयनगर थाने का एक जवान है, जो हाल ही में तुकोगंज से गया है।
नोट लेकर बोला जा किसी को बताना मत
एसपी डी.श्रीनिवास वर्मा के अनुसार आरोपी लक्की व मिलन ने अपने बयान में बताया की उनके साथ चोरी करने में गौरव उर्फ मोगली नामक एक युवक भी शामिल था। लक्की यहां चौकीदारी करता है। उन्होंनें चोरी करने के बाद 2.50 लाख रुपए एक बैग में जबकि 6.50 लाख रुपए दूसरे बैग में रखे थे।
यहां से चोरी किया एक डीवीआर तोड़कर नाले में फेंक दिया। कंपनी ने उन पर शक किया तो पुलिस ने पकड़ लिया। जब लक्की व मिलन से थाने में पूछताछ की जा रही थी तो उनके पिता राजेश भी पुलिस थाने आए। आरोपियों ने पिता को थाने पर देखा तो घबरा गए और चोरी कबूल ली।
एसआई मेहर उसे खुद अपनी बाइक से ले गए और 6.50 लाख रुपए से भरा बैग ले लिया। उसने दोनों को छोड़ कर सख्त हिदायत दी कि यह बात किसी को मत बताना। थाने से निकलते ही आरोपियों ने भी पैसे बांट लिए। उनमें से एक लाख रुपए गौरव के पास है। जबकि बाकी रुपए में से बाइक खरीद ली। पुलिस ने करीब 48 हजार रुपए जब्त भी किए हैं।
10 हजार की लिखी रिपोर्ट
मामला शुरु से ही गड़बड़ रहा है। पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट सिर्फ दस हजार रुपए की ही लिखी थी। एसपी के अनुसार यह भी जांच का विषय है कि पुलिस ने ऐसा किया है या फरियादी ने ही कम पैसे चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाई थी।
No comments:
Post a Comment