रांची डीएसपी मधुसूदन पर गाज गिर सकती है। एससी कोटे से नौकरी पाने की जांच निगरानी ब्यूरो ने पूरी कर ली है। कभी भी सरकार को जांच की रिपोर्ट भेजी जा सकती है। जांच में मधुसूदन के खिलाफ ठोस साक्ष्य मिलने की बात बताई जा रही है। इसी वजह से उनकी परेशानी बढ़ सकती है। इसके अलावा पूर्व में ही इसी सिलसिले में मधुसूदन पर लगे आरोप से संबंधित फाइल की खोज भी सचिवालय में की जा रही है। यह फाइल कहां है। इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। निगरानी ब्यूरो के जांच अधिकारी ने गृह विभाग व कार्मिक विभाग को पत्र लिखकर फाइल के मूवमेंट के बारे में जानकारी मांगी है।
क्या है मामला : डीएसपी मधुसूदन एससी कोटे से नौकरी में हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई भी इसी आरक्षित कोटे से की है। इनके विरुद्ध सरकार को लंबे समय शिकायत मिल रही थी। इससे संबंधित फाइल सचिवालय में खुली थी। लेकिन वह फाइल फिलहाल कहां है इसकी जानकारी नहीं है। इस बीच अन्य शिकायत के आधार पर गृह विभाग ने निगरानी ब्यूरो को डीएसपी मधुसूदन द्वारा एससी के नाम पर आरक्षण का लाभ लेते हुए नौकरी पाने के मामले की जांच का आदेश दिया। जांच में यह बात सामने आ रही है कि व बनिया जाति से आते हैं लेकिन उन्होंने एससी का लाभ लिया। जांच के क्रम में यह बात सामने आई है कि इन्हें रामेश्वर पासवान ने गोद लिया था।
मधुसूदन के मामले में जांच जारी है, रिपोर्ट मिलते ही सरकार को भेज दी जाएगी। ""
एमवी राव, आईजी निगरानी
No comments:
Post a Comment