स्टार भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने न्यूयार्क में विश्व पुलिस और दमकल खेलों में स्वर्ण पदक के अलावा सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का खिताब भी जीता। भारतीय टीम ने प्रतियोगिता में दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीता।
ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता विजेंदर (75 किग्रा) के अलावा दिनेश कुमार (81 किग्रा) ने भी सोने का तमगा जीता। विजेंदर ने कहा कि यहां प्रतिस्पर्धा का स्तर इतना ऊंचा नहीं था लेकिन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करना हमेशा अच्छा लगता है। सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का पुरस्कार हासिल करना अच्छा है। उन्होंने पुरस्कार के तौर पर मुझे एलसीडी टीवी दिया।
विजेंदर अब अजरबेजान के बाकू में 22 सितंबर से होने वाली विश्व चैम्पियनशिप की तैयारी करेंगे जो 2012 लंदन ओलंपिक की पहली क्वालीफाइंग प्रतियोगिता है।
दिनेश और विजेंदर दोनों विश्व चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं जो 10 सितंबर को ट्रेनिंग के लिए फ्रांस भी जाएगी।
00
No comments:
Post a Comment