रायपुर।। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने सशस्त्र महिला बटालियन बनाने का फैसला किया है, जिसे मैदानी और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जरूरत पड़ने पर तैनात किया जाएगा।
राज्य में गृह विभाग के प्रमुख सचिव एन.के. असवाल ने बताया कि राज्य शासन ने राज्य में महिला सशस्त्र बटालियन बनाने का फैसला किया है तथा जल्द की इस बटालियन का गठन कर दिया जाएगा। असवाल ने बताया कि सरकारी नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण देने का प्रावधान है, लेकिन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में महिलाओं को आरक्षण देना व्यावहारिक तौर पर कठिन है।
इस कमी को पूरा करने के लिए राज्य शासन ने राज्य में महिला सशस्त्र बटालियन बनाने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि महिला बटालियन को मैदानी तथा जरूरत पड़ने पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया जाएगा। राज्य शासन महिला बटालियन को नक्सल विरोधी अभियान के लिए तैनात नहीं करेगा।
अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य में महिला बटालियन गठित करने की सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है तथा गृह विभाग को महिला आरक्षकों की भर्ती के लिए छत्तीसगढ़
सशस्त्र बल में अलग से प्रस्तावित महिला बटालियन के गठन की कार्रवाई नियमानुसार जल्द
शुरू करने का निर्देश दिया है।
No comments:
Post a Comment