पंजाब पुलिस के मुलाजिमों को काम में तनाव के दौरान होने वाली बीमारियों से बचने के लिए एक बुकलेट तैयार करवाई गई है। पीएपी के आईजी आरपी मीणा ने शनिवार को किताब डीजीपी से रिलीज करवाई।
आईजी कमांडो मीणा ने गत वर्ष पांच कमांडो बटालियन के 3761 मुलाजिमों का मेडिकल करवाया था। पंजाब भर में तैनात इन मुलाजिमों में से 1293 को 13 अलग-अलग बीमारियां पाई गई। ऐसे में इन बीमारियों के कारण, लक्षण, इलाज, बचाव और परहेज के लिए 2000 पुस्तकें छपवाई गई हैं। इस किताब को पंजाब भर के मुलाजिमों में बांटा जाएगा।
No comments:
Post a Comment