मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पुलिस ने एक रेव पार्टी के दौरान छापा मारकर 307 युवक व युवतियों को रविवार रात हिरासत में लिया। मुंबई पुलिस ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के मौके पर रविवार को रेव पार्टी पर छापा मारकर 307 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स और शराब भी बरामद की। पार्टी कजरत के एक रिसॉर्ट में चल रही थी।
सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए 307 लोगों में कई बड़े घरों के रईसजादे शामिल हैं। इतना ही नहीं इस पार्टी में नारकोटिक्स विभाग का एक इंस्पेक्टर भी शामिल है।
खालापुर पुलिस थाने के प्रमुख एस.पाटील ने बताया कि एक ऑपरेशन के दौरान इन युवक और युवतियों को हिरासत में लिया गया है। इस रेव पार्टी के दौरान बरामद किए गए नशीले पदार्थो का निरीक्षण किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment