अहमदाबाद। पिछले काफी समय से गुजरात का पुलिस विभाग पुलिसकर्मियों की कमी से जूझ रहा है, लेकिन अब जल्द ही पुलिस विभाग की यह कमी पूरी होने जा रही है।
गुजरात सरकार ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर्स और कॉन्स्टेबल की 8 हजार से अधिक रिक्त पदों को भरने का निर्णय लिया है। एक अनुमान के अनुसार लगभग 8,500 हथियार रहित कॉन्स्टेबलों की नियुक्ति की जाएगी, जबकि ट्रेनिंग पूरी करने वाले 620 पीएसआई की अलग-अलग जिलों में पोस्टिंग की जाएगी। प्रदेश के डीजीपी चितरंजन सिंह द्वारा यह सूचना जारी की गई है।
पुलिस स्टेशन का उद्घाटन करने वीरपुर आए सिंह ने बताया कि राज्य सरकार नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। इस उद्घाटन अवसर पर बॉर्डर रेंज के आईजी वी.एम. पारगी और राजकोट ग्रामीण के एस.पी.डी.एन पटेल भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment