मुम्बई। महाराष्ट्र सरकार ने पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या की गुत्थी सुलझाने वाली मुम्बई पुलिस की अपराध शाखा की टीम को 10 लाख रूपये का इनाम देने की घोषणा की। राज्य के गृह मंत्री आर. आर. पाटील ने कहा कि 11 जून को डे की हत्या के बाद से ही पुलिस ने मामले को सुलझाने में काफी मेहनत की। पाटील ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, ""पुलिस ने डे के हत्यारों को पक़डने में कोई कसर नहीं छो़डी।
उनका काम सराहनीय रहा।"" पुलिस की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय मामले की गुत्थी सुलझाने वाले पुलिस कर्मियों को 10 लाख रूपये का इनाम देगा। गौरतलब है कि पुलिस रविवार रात ही मामले की तह तक पहुंच गई थी और उसने इस सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने हत्या के पीछे छोटा राजन समूह का हाथ बताया है। हत्या के कारण का खुलासा हालांकि अब तक नहीं हो पाया है।
No comments:
Post a Comment